RKVY Online April Month Registration 2023 | रेल कौशल विकास योजना रजिस्ट्रेशन | Online Apply 10वीं ITI Pass

RKVY Online Registration 2023 के बारे में ! केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के अंतर्गत  रेल कौशल विकास योजना (Rail Kaushal Vikas Yojana) का आयोजन किया गया है | इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश के बेरोजगार युवाओं को उनके कौशल के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान कर सम्बंधित क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कराना है | इसके साथ हीं युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना तथा उनकी रूचि को बढ़ावा देना है | इस योजना के तहत युवा बिल्कुल फ्री में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुके है.

rkvy
Post NameRKVY Online Registration 2023 | रेल कौशल विकास योजना for 10वीं 12वीं पास
Post Date07-04-2023
Vacancy NameRKVY Online Registration 2023
CategorySarkari Yojana
Launched ByPM Narendra Modi
Eligibility10th Pass
Application ModeOnline
Official WebsiteClick Here

Highlighted Points on RKVY:

  • इस प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ लेने के लिए भारत का नागरिक का होना अनिवार्य है |
  • इस योजना के लिए वैसे अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास कोई आय का साधन न हो |
  • आवेदक का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए |
  • जो भी छात्र 10वीं के बाद किसी करण बस पढ़ाई छोड़ चुके हैं, उन सभी को एक स्थान पर एकत्रित कर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा |
  • छात्र शारीरिक और मानसिक रूप से ठीक होना चाहिए |
  • छात्रों का चयन मैट्रिक में आए मार्क्स के अनुसार और ट्रेड के विकल्प के अनुसार किया जायेगा |
  • अभ्यार्थी रेलवे विभाग में नौकरी पाने का कोई भी दावा नहीं कर सकता |
  • अभ्यार्थी के प्रशिक्षण के लिए 75 प्रतिशत उपस्थित होना अनिवार्य है |

Documents Needed on RKVY:

  • आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • 10वीं सर्टिफिकेट (10th Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • बैंक खाता (Bank Passbook)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • ईमेल Id (Email Id)
  • मोबाइल नंबर (Mobile No.)

Online Apply RKVY Online Registration 2023 :

RKVY Online Registration 2023 यदि आप भी केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा, जिसका डायरेक्ट लिंक आपको नीचे बॉक्स में देखने को मिल जायेगा | ऑनलाइन आवेदन कैसे करें आदि की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप नीचे पूरे विस्तार से बरती गई है | जिसे फॉलो कर आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं |

  • इसके लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
rkvy1
  • वैसे ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया हुआ है |
  • इसके होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना है |
railllllll
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा |
  • पूछे गई सभी जानकारी को सही सही भर कर सबमिट कर देना है |
  • सबमिट करने क बाद आपको लॉग इन id और पासवर्ड प्राप्त होगा |
raill
  • इस लोग इन id और पासवर्ड की मदद से पोर्टल में Login कर लेना है |
  • फिर इसमें मांगे जाने वाली आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना है |
  • अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करते हीं आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जायेगा

Important Links on RKVY

Online ApplyRegistration || 
Login
NotificationClick Here
More InfoClick Here
Official WebsiteClick Here
Indian NAVY Trademans skilled Bharti 2023Click Here
Indian Coast gaurd Bharti 2023Click Here
India Post all india vacancyClick Here
ITI Level more jobsClick Here
Railway CCAA’s newsClick Here
Join Our TelegramClick Here
Jharkhand job updateClick Here
RKVY Training april 2023 video
Scroll to Top