NCVT ITI Result 2023: जितने भी छात्रों ने आईटीआई की है और उन्होंने अपने सभी Annual/Semester की परीक्षा पास कर ली है उन सभी को यह सूचित किया जाता है कि शनल काउंसिलिंग ऑफ़ वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी),कौशल विकास मंत्रालय द्वारा NCVT ITI RESULT जारी कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें, जितने भी उम्मीदवार प्रथम वर्ष (First Year), द्वितीय वर्ष (Second Year) के छात्र है और अपना आईटीआई का ऑनलाइन रिजल्ट और मार्कशीट डाउनलोड करना चाहते है वह आसानी से अपने मोबाइल व कंप्यूटर के जरिये ऑनलाइन माध्यम से NCVT MIS Portal की आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर अपनी ITI ORIGNAL Marksheet Download कर सकते है।
NCVT ITI 1st, 2nd year Result कैसे देखें Step by step :
- छात्रों को सबसे पहले एनसीवीटी एमआईएस (नेशनल कॉउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम) के आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा।
- होम पेज पर आपको Verification ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके अंदर जैसे क्लिक करोगे Marksheet Verigication का ऑप्शन आ जाएगा उस पर क्लिक करें |
- क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल कर आजायेगा।
- नए पेज पर आपको सबसे पहले अपने Registration number डालें ,फिर एक्जाम सिस्टम में सेमेस्टर या एनुअल सेलेक्ट करें ध्यान दें कि 2018 या 2018 session के बाद के सेशन सभी एनुअल सिस्टम में आते हैं
- उसके बाद Please select Annual का ऑप्शन दिखेगा उसमें फर्स्ट ईयर या सेकंड ईयर डालें एनुअल सिस्टम वाले और सेमेस्टर सिस्टम वाले फर्स्ट सेकंड थर्ड फोर्थ सेमेस्टर का चयन करें
- सभी जानकारियों को भर लेने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जायेगा।
- जिसके बाद आप अपना आईटीआई रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट भी निकाल सकते है।
कुछ इस तरह का पेज सामने ओपन होगा जो कि आपका रिजल्ट सो करेंगे:
Important Links :
Result view link | Click Here |
More information | Click Here |
Official website | Click Here |
Marksheet & Certificate Download Link | Click Here |
ITI Level more jobs | Click Here |
Railway CCAA’s news | Click Here |
Join Our Telegram | Click Here |
Jharkhand job update | Click Here |