ITI NCVT Admit Card Online Kaise Download kare || आईटीआई का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें

NCVT द्वारा ALL INDIA कॉलेज चाहे वह निजी संस्थान हो अथवा गवर्नमेंट संस्थान हो वार्षिक परीक्षा ली जाती है जो AITT के नाम से जाना जाता है जिसका ADMIT CARD अथवा HALL TICKET एनसीवीटी पोर्टल पर जारी किया जाता है तो आज के इस आर्टिकल में आप सीखेंगे कि कैसे अपने फोन से एडमिट कार्ड OR हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं सरल चरणों में जो कि निम्न प्रकार से है :

NOTE: आईटीआई एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की यह विधि सारे ITI EXAMS के लिए एप्लीकेबल है चाहे वह REGULAR का हो या फिर SUPPLEMENTARY/BACKPAPER का फर्स्ट ईयर हो अथवा सेकंड ईयर हो अथवा सेमेस्टर सिस्टम के अभ्यर्थी के लिए हो,चाहे वह CBT EXAM हो अथवा ED PRACTICAL का ऑफलाइन एग्जाम | सभी का एक ही तरीका है डाउनलोड करने का जो नीचे दिया गया है |

ITI ADMIT CARD 1
ITI ADMIT CARD

STEP 1 : अपने मोबाइल फोन से गूगल में टाइप करें ncvtmis…अथवा आप डायरेक्टली इस लिंक ( https://www.ncvtmis.gov.in/Pages/Home.aspx )पर क्लिक करके भी वेबसाइट में जा सकते हैं | जो पहला रिजल्ट आएगा उस पर क्लिक कीजिए… कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जो नीचे दिया गया है:

ITI 1
iti trainee profile 1

STEP 2: यह पेज खुलने के बाद ट्रेनी सेक्शन में चाहिए जो सामने दिख रहा है और उस पर क्लिक कीजिए उस पर क्लिक करते ही ट्रेनिंग प्रोफाइल का ऑप्शन नीचे आएगा जिसको आप को सेलेक्ट करना है और उस पर क्लिक करना है कुछ इस तरह से जो नीचे फोटो में दिखाया गया है

ITI 2
iti trainee profile 2

STEP 3: ट्रेनी प्रोफाइल पर क्लिक करते ही कुछ इस तरह का इंटरफेस खुलेगा जो नीचे दिया गया है जिसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर पिता का नाम डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालना है सारे को कैपिटल अक्षरों में डालना है तथा रजिस्ट्रेशन नंबर के आगे capital ‘R’ लगाना है जो भरा हुआ है नीचे वाले photo में उस तरह से ही आपको भी भरना है | तथा नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है |

ITI 3
iti trainee profile 3

STEP 4: अगर एक बार सबमिट करने पर Page नहीं खुले तो पुनः एक दो बार प्रयास करें, पेज खुल जाएगा उसके बाद आप अपना सारा डिटेल उसमें देख पाओगे फिर आपको सबसे नीचे चले जाना है page को स्क्रॉल down करके |

आपको हॉल टिकट एलिजिबिलिटी देखने को मिलेगा जिसके अंदर सीबीटी हॉल टिकट तथा हॉल टिकट का ऑप्शन आएगा जो रेड कलर से मार्किंग किया गया है नीचे दिए गए फोटो में वहां पर आप क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं सीबीटी एडमिट कार्ड का अलग सेक्शन है और ईडी प्रैक्टिकल का अलग सेक्शन है जोकि मार्क करके बताया गया है फोटो में |

ITI 4
iti trainee profile 4

STEP 5: और इस तरह से आपका हॉलटिकट आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगा जो आप नीचे देख पाओगे जिसके अंदर आपका एग्जाम का सेंटर सब्जेक्ट का नाम परीक्षा का दिनांक इत्यादि देखने को मिलेगा अगर कुछ अशुद्धि होती है तो अपने कॉलेज के प्रिंसिपल से संपर्क कर सकते हैं एवं परीक्षा हॉल में डाउनलोड किया हुआ एडमिट कार्ड का प्रिंट के साथ कोई सरकारी आईडी जरूर साथ में ले जाए एवं सरकारी आईडी अगर नहीं है तो कॉलेज द्वारा जो आईडी कार्ड आपको मिला होगा जिसमें मोहर हुआ लगा कॉलेज का उसे भी लेकर के प्रमाण के तौर पर जा सकते हैं धन्यवाद |

iti ed admit crd
iti admit card pic

इन सारे स्टेप्स को वीडियो के रूप में भी देख सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है एवं ऑफिशियल सारे लिंक भी आपकी सहायता के लिए नीचे डाल दिया गया है , लिंक पर क्लिक करके अधिक जानकारी भी आप प्राप्त कर सकते हो |

Important Links :

Trainee Profile LinkClick Here
NCVTMIS Homepage Official linkClick Here
ITI Admit Card Download kaise kare VideoClick Here
ITI Result kaise dekhe linkClick Here
ITI Marksheet DownloadClick Here
ITI Grievance videoClick Here
Marksheet & Certificate Download LinkClick Here
ITI Level more jobsClick Here
Railway CCAA’s newsClick Here
Join Our TelegramClick Here
Jharkhand job updateClick Here
Scroll to Top