Koderma Rojgar Mela 2023 | Jharkhand Rojgar Bharti 2023 | झारखंड रोजगार भर्ती मेला 2023 के अपडेट

श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, जिला नियोजनालय ( रोजगार कार्यालय) कोडरमा -2023 की तरफ से रोजगार भर्ती का अवसर प्रदान किया जा रहा है रोजगार भर्ती का स्थान एवं दिनांक एवं समय निम्नलिखित है | Jharkhand Rojgar Mela 2023 की पूर्ण जानकारी नीचे दी गई :

bharti camp 2023

राज्य के बेरोजगार युवाओं / युवतियों को निजी क्षेत्र में नियोजित कराने के उद्देश्य से जिला में लगने जा रहा है भर्ती मेला | नीचे दी गई जानकारी योग्यता के अनुसार आप सभी उपस्थित हो सकते हैं

Jharkhand Koderma Rojgar mela Date/Time/Place :

DateTimePlace
28.03.2023 & 31.03.202310:00am-4:00pm28 March – जिला नियोजनालय कोडरमा के कार्यालय परिसर 
31 March – Govt. ITI ,Lokai,Koderma

भर्ती कैम्प में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को झारखण्ड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है। यदि वे पूर्व में निबंधित न हो तो भर्ती कैम्प तिथि के पूर्व अपना निबंधन अपने स्थानीय नियोजनालय में जा कर या स्वयं अधिकृत वेबसाईट www.rojgar.jharkhand.gov.in पर जा कर लें भर्ती कैम्प के दिन निबंधन का कार्य स्थगित रहेगा। रिक्ति निजी क्षेत्र से संबंधित है, इसलिए रिक्ति के शर्तों के लिए सीधे नियोजक उत्तरदायी है। विभाग एवं नियोजनालय मात्र सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य कर रहे है। भर्ती कैम्प में भाग लेने के लिए भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नही होगा।

डाक्यूमेंट्स जो अपने साथ आपको लेकर जाना है :

Jharkhand Rojgar Bharti Camp के भाग लेने के लिए उम्मीदवार को पास कुछ महत्पूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है| जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय और Rojgar Bharti Camp में Interview के समय जरुरत पड़ते है| निचे कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज का लिस्ट दिया गया है|

  1. आधार कार्ड (Adhar Card)/D.L/Voter Card/Passport/Etc
  2. Original Copy of Documents including Xerox.
  3. पते का सबूत (Adress Proof/Residental Certificate)
  4. योग्यता के दस्तावेज़ (Educational Certificate – Marksheet & Certificates)
  5. Technical certificates- Marksheet & Certificates
  6. मोबाइल नंबर (mobile Number)
  7. पासपोर्ट साइज फोटो ( 2 Passport Size Colour Photo)
  8. रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (भर्ती कैंप में जरुरी) (Registration Certificate- Employment card certificate)
  9. Covid 19 Certificate
  10. Caste Certificate (if needed)
  11. Bank passbook – first page (optional)
  12. Bio Data (2 Copy)

Note:

रोजगार भर्ती मेले में भाग लेने के लिए जब आप जाते हो तो कोई भी किराया नहीं दिया जाएगा विभाग की तरफ से या फिर कंपनी की तरफ से |

Suggestion:

झारखंड रोजगार मेले में अधिकतर जो भी कंपनी आती है वह बाहर के लोकेशन के लिए ही जॉब देती है परंतु 30-40% परसेंट कंपनियां झारखंड रोजगार मेले में खुद झारखंड की भी होती है तो अगर मेरी राय देखो आप लोग तो अगर कुछ नहीं कर रहे हो तो जा सकते हो इन rojgar भर्ती कैंप में | कम और ज्यादा मिला जुला कर के सैलरी ठीक ठाक ही मिलता है |

Important Links :

Notification PDFsee bottom
Registration kaise kareClick Here
Registration in exchange Official siteClick Here
Youtube Video For this updateClick Here
more jobsClick Here
Join Our TelegramClick Here
Jharkhand new job update Block ,District LevelClick Here
Jharkhand more rojgar melaClick Here
kkkkkkkkkkkkkkkk
koderma rojgar mela notice photo
Scroll to Top