Latehar Utkrist & Model School Teacher Vacancy 2023-Jharkhand

आदर्श विद्यालय योजना अन्तर्गत जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों (Schools of Excellence) एवं प्रखण्ड स्तरीय आदर्श विद्यालयों (Model School) में संविदा आधारित शिक्षकों के चयन हेतु आवश्यक सूचना

विज्ञापन संख्या – 01/2023 – कार्यालय : जिला शिक्षा पदाधिकारी, Latehar

Introduction :

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार के संकल्प संख्या – 607 दिनांक 15.03.2022 के अनुरूप उपायुक्त सह-अध्यक्ष, जिला स्तरीय चयन समिति के आदेशानुसार आदर्श विद्यालय योजना अन्तर्गत जिले के निम्नांकित उत्कृष्ट विद्यालयों (Schools of Excellence) एवं प्रखण्ड स्तरीय आदर्श विद्यालयों जिन्हें राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी आदर्श विद्यालय योजना के अन्तर्गत गुणवत्त शिक्षा के केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, में अल्पकालीन संविदा आधारित स्नातक प्रशिक्षित एवं स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों के चयन हेतु योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन निम्न अंकित शर्तों के अधीन आमंत्रित किए जाते है :

Latehar

अहर्ता :-

i) स्नातकोत्तर प्रशिक्षित (PGT) शिक्षकों हेतु :-

राज्य सरकार या केन्द्र सरकार या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से संबंधित विषय जिसमें चयन होना है में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री। परन्तु अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री।

साथ ही मान्यता प्राप्त प्रशिक्षिण संस्थान से B.Ed. अथवा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् द्वारा B.Ed. के समकक्ष घोषित डिग्री। (चयन हेतु निर्धारित शैक्षणिक अहर्ता स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की अधिसूचना संख्या 2425 दिनांक 04.09.2012 के अनुरूप होगी)

ii) स्नातक प्रशिक्षित (TGT) शिक्षक हेतु :-

राज्य सरकार या केन्द्र सरकार या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से संबंधित विषय जिसमें चयन होना है में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री। परन्तु अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री।

साथ ही मान्यता प्राप्त प्रशिक्षिण संस्थान से B.Ed. अथवा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् द्वारा B.Ed. के समकक्ष घोषित डिग्री। (चयन हेतु निर्धारित अहर्ता स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की अधिसूचना संख्या 434 दिनांक 01.03.2016 के अनुरूप होगी)

उम्र :

उम्र का आकलन 31.12.2022 के आधार पर किया जाए

न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा क्रमशः 21 और 55 वर्ष होगी।

Latehar PGT & TGT teacher Recruitment Vacancy details :

latehar seat
Latehar VACANCY OF MODEL SCHOOL

संविदा शिक्षक की मासिक परिलब्धि :-

• संविदा शिक्षक को मासिक आधार पर समेकित भुगतान निम्न अनुसार किया जाएगा :-

S.no.शिक्षक की कोटिनियत मानदेय प्रति माह
1.स्नातकोत्तर प्रशिक्षित (PGT) शिक्षक (सभी विषय)रुपये 27,500/-
2.स्नातक प्रशिक्षित (TGT) शिक्षक (सभी विषय)रूपये 26,250/-

संविदा शिक्षकों के निर्धारित कर्तव्य एवं दायित्व :

संविदा के आधार पर नियुक्त शिक्षक निम्नलिखित कर्त्तव्यों का निर्वहन करेंगे :-

i) नियमित कक्षा का संचालन / बच्चों के द्वारा किए गए कार्यो की जाँच ।

ii) निरीक्षण कार्य / मूल्यांकन कार्य ।

iii) विद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रम / सह पाठ्यक्रम गतिविधियों की तैयारी एवं संचालन में छात्रों एवं सह-कर्मियों की सहायता करना।

iv) प्राचार्य द्वारा सौपे गए सभी कार्य

चयन की प्रक्रिया :-

उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा साक्षत्कार एवं व्यवहारिक कक्षा अवलोकन के आधार पर चयन समिति द्वारा द्वारा निर्धारित दिशा-निदेशों के अनुरूप मेघा सूची के अनुसार किया जाएगा। चयन हेतु समिति का निर्णय अंतिम निर्णय होगा। चयन की प्रक्रिया बिना कारण बताये चयन समिति द्वारा किसी भी समय स्थगित अथवा निरस्त किया जा सकता है।

आवेदन करने की प्रक्रिया :-

i) योग्य अभ्यर्थियों द्वारा विहित प्रपत्र (आवेदन का प्रारूप परिशिष्ठ ‘ख’ के रूप में संलग्न) में आवेदन संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी – सह – जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा, लातेहार , समाहरणालय भवन दूसरी मंजिल, लातेहार, पिन कोड-829206  में आवेदन को विहित प्रपत्र में निबंधित डाक द्वारा दिनांक 17.03.2023 के अपराह्न 05:00 बजे तक स्वीकार किए जायेंगे। साधारण डाक से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे। निर्धारित समय सीमा के पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे।

ii) चयन हेतु विस्तृत विज्ञापन एवं आवेदन प्रपत्र का प्रारूप नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त किया जा सकता है | डाउनलोड किए गए फॉर्म को पूरी तरह से भर ले साथ में जितने भी एजुकेशन क्वालीफिकेशन के सर्टिफिकेट से जैसे B.Ed , पीजी अथवा ग्रेजुएशन तथा डिमांड ड्राफ्ट सभी को लिफाफे में भर कर दिए गए पते पर समय खत्म होने से पहले अवश्य भेज दें |

iii)चयन परीक्षा हेतु शुल्क 100/- रु. होगी परन्तु अनुसूचित जाति/जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए यह 50/- रू. निर्धारित की जाती है। आवेदन शुल्क Crossed Demand Draft / Bankers Cheque जिला शिक्षा पदाधिकारी , लातेहार के पदनाम से Payable at लातेहार स्वीकार किए जायेंगे।

iv) चयन के संबंध में अद्यतन जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, लातेहार के कार्यालय अथवा जिले के उपरोक्त अंकित अधिकारिक वेबसाईट पर देखी जा सकती है। अभ्यर्थी का दायित्व होगा कि वे नियमित रूप से अवलोकन करते हुए चयन संबंध जानकारी प्राप्त करें।

Important Links:

Model & Utkrist school Notification & Application Form PDFClick Here
For more informationClick Here
more jobsClick Here
Civil Court VacancyClick Here
Join Our TelegramClick Here
Jharkhand new job updateClick Here
Jharkhand All Dist. Model school NoticeClick Here
Scroll to Top